उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानी हरीश चंद्र ढौंडियाल का निधन, आजादी के आंदोलन में काटी थी जेल की सजा

कोटाबाग के स्वतंत्रता सेनानी हरीश चंद्र ढौंडियाल ने 95 साल की आयु में अपने पैतृक निवास स्थान पर अंतिम सांस ली. दिवंगत ढौंडियाल की आजाद भारत आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही थी. जिसके लिए उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था. इसके अलावा उन्होंने भूमि आंदोलन में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था.

harish chandra dhoundiyal

By

Published : Aug 13, 2019, 5:06 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 7:17 PM IST

कालाढुंगीः स्वतंत्रता सेनानी रहे हरीश चंद्र ढौंडियाल का 95 साल की आयु में निधन हो गया है. उनके निधन के बाद कोटाबाग क्षेत्र में शोक की लहर है. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान पर रखा गया है. कल चित्रशिला घाट रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. आजाद भारत आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही थी. जिसके लिए उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था. इसके अलावा उन्होंने भूमि आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.

स्वतंत्रता सेनानी हरीश चंद्र ढौंडियाल का निधन.

बता दें कि कालाढूंगी विकास खंड कोटाबाग 82 स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है. इसी कड़ी में आखिरी स्वतंत्रता सेनानी हरीश चंद्र ढौंडियाल ने मंगलावर सुबह अपने पैतृक निवास स्थान पर अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी शकुंतला देवी (90) वर्ष और एक बेटा समेत तीन बेटियां हैं.

स्वतंत्रता सेनानी हरीश चंद्र ढौंडियाल (फाइल फोटो).

स्वतंत्रता सेनानी हरीश चंद्र ढौंडियाल का सफर-
दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी हरीश चंद्र ढौंडियाल का जन्म 20 नवंबर 1924 को कोटाबाग के आवलकोट गांव में हुआ था. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा भी कोटाबाग में हुई और उन्होंने हाईस्कूल उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज काशीपुर से किया. जिसमें वो कुमाऊं मंडल के टॉपर भी रहे.

ये भी पढे़ंःआजादी के 72 साल बाद भी जातिवाद का दंश झेल रहा उत्तराखंड, पढ़िये खास रिपोर्ट

उसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की. जहां से उन्होंने बीए और अर्थशास्त्र से एमए किया. इसके बाद लखनऊ से पीएचडी और बरेली से वकालत की. इंटरमीडिएट के दौरान आंदोलन के चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.

दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी हरीश चंद्र ढौंडियाल को मिले हुए सम्मान.

आजाद भारत आंदोलन में उनकी अहम भूमिका रही थी. जिसके लिए उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा था. इसके अलावा उन्होंने भूमि आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. आंदोलन के अतिरिक्त वे ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट फेडरेशन के भी अध्यक्ष रहे.

वहीं, उनके निधन के बाद स्थानीय लोगों में गहरा शोक है. लोगों का कहना है कि उन्होंने हमेशा कोटाबाग के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाई थी. साथ ही कहा कि उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर पाएगा.

Last Updated : Aug 13, 2019, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details