रामनगर: विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर होम्योपैथी संस्थाओं में मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया. आयुर्वेद, एलोपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों की तरह होम्योपैथी की भी अपनी विशेषताएं होती है. हर साल 10 अप्रैल को डॉ. सैमुअल हैनीमैन की याद में विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है.
बता दें कि, हर साल 10 अप्रैल को होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती को चिह्नित करने के लिए विश्व स्तर पर विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है. डॉ. सैमुअल हैनीमैन का जन्म जर्मनी में हुआ था. वे चिकित्सक होने के साथ-साथ शोधकर्ता, भाषाविद और उत्कृष्ट वैज्ञानिक भी थे. होम्योपैथी चिकित्सा का ही एक वैकल्पिक रूप है, जो “सम: समम् शमयति” या “समरूपता” दवा सिद्धांत पर आधारित है.