उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: कॉर्बेट सहित राज्य के सभी राष्ट्रीय पार्कों और चिड़ियाघरों में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री - Free entry for children in all national parks Uttarakhand

कॉर्बेट नेशनल पार्क में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री को फ्री कर दिया गया है. अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के समस्त पर्यटक जोनों में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. उत्तराखंड सरकार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है.

Free entry for children up to 12 years in Corbett Park
कॉर्बेट पार्क में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री

By

Published : May 18, 2022, 2:26 PM IST

Updated : May 18, 2022, 7:36 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(world famous jim corbett national park) आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 12 साल तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क होगा. बता दें कि, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में अब 12 साल तक के बच्चों की पार्क के अंदर निशुल्क एंट्री होगी. इस संबंध में सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क, वन्यजीव अभ्यारण्य, कंजर्वेशन रिजर्व, चिड़ियाघर, नेशनल पार्क में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शासनादेश के क्रम में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के समस्त पर्यटक जोनों में 12 साल तक के बच्चों को नियम अनुसार निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.
पढ़ें-'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में इसकी घोषणा की थी. 14 अक्टूबर 2021 को इसे लेकर शासन को निर्देश जारी किए गए थे कि टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क वन्य जीव अभ्यारण्य, कंजर्वेशन रिजर्व, चिडियाघर, नेचर पार्क में 12 साल तक के बच्चों को फ्री में एंट्री दी जाएगी. इस घोषणा को अमल में लाने के लिए अपर प्रमुख वन संरक्षक नियोजन एवं वित्तीय प्रबंधन की ओर से 17 नवंबर 2021 को प्रस्ताव पेश किया गया था. 7 मार्च 2022 को वित्त विभाग की ओर से इसकी सहमति प्रदान की गई, जिसके बाद शासन की ओर से इस संबंध में निर्णय लिया गया है.

बता दें कि, पूर्व में 5 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाता था. 6 से 12 वर्ष तक के बच्चों से 25 रुपये कॉर्बेट पार्क में डे विजिट के लिए किसी भी जोन में भ्रमण पर लिए जाते थे. नाइट स्टे के लिए इसके लिए 50 रुपये लिये जाते थे. वयस्कों के लिए डे विजिट के लिए प्रवेश शुल्क ₹100 व नाइट स्टे के लिए ₹200 रुपये शुल्क लिया जाता है.

Last Updated : May 18, 2022, 7:36 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details