हल्द्वानी: ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. ठग लोगों को नए तरीके से ठगने का भी काम कर रहे हैं. ऐसा ही मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र में आया है, जहां काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर चयन रॉय के साथ एक लाख 6 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रेलवे कॉलोनी निवासी चयन रॉय ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि कुछ दिन पहले इन काठगोदाम में किचन नाम का उनका होटल है, जहां होटल में कुक की आवश्यकता के लिए कोलकाता में एक विज्ञापन निकलवाया.
एक व्यक्ति ने उनको फोन करके कुक की नौकरी की इच्छा जताई. उसने कहा उसका नाम मधुसूदन है. वह कुक का काम जानता है और नौकरी करना चाहता है. किराए के लिए ₹6000 भेज दीजिए. चयन रॉय ने आने के लिए ₹6000 किराया भेजा. शातिर ठग ने कहा वह कोलकाता से काठगोदाम के लिए रवाना हो गया है. ठग ने कहा मुगलसराय स्टेशन पर पुलिस ने उसको पकड़ लिया है. ट्रेन में वह गैस सिलेंडर लेकर आ रहा था. ठग के झांसे में आकर उन्होंने कुछ और पैसे उसके बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. जब उन्होंने इसकी जानकारी मुगलसराय से जुटाई तो वहां पर इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया.