हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से पांच लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में महिला ने (fraud name of job in haldwani) हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के ईकोटाउन डेहरिया निवासी कंवलजीत कौर ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है. उन्होंने कहा है कि वह एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका है. पिछले साल फरवरी में उन्होंने चारु चंद्र जोशी नाम के एक व्यक्ति को अपना मकान किराए पर दिया था, जिसने उसने कहा कि वह एक प्रशासनिक अधिकारी है. अगर नौकरी चाहिए तो नौकरी लगवा दूंगा. जिसके बाद चारु चंद्र जोशी ने कहा कि बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में आपकी नौकरी लग जाएगी. इसके एवज में आपको ₹500000 देने होंगे.