रुद्रपुर:पंतनगर थाना क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख रुपए ऐठने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. यूपी के बिजनौर निवासी नरेंद्र वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि परिचित रजत कौशिक के माध्यम से डेढ़ साल पहले रुद्रपुर निवासी कुमार गौरव उर्फ विशाल से मुलाकात हुई थी.
आरोपी कुमार गौरव, नरेंद्र वर्मा के घर आता जाता रहता था. एक दिन कुमार गौरव उनके घर आया और बेटे की दिल्ली मेट्रो में नौकरी लगाने की बात कही. साथ ही उसकी उच्च अधिकारियों से जान पहचान होने की भी बात कही, जिसपर उनके द्वारा आरोपी गौरव कुमार पर विश्वास कर लिया और उसे दिल्ली मेट्रो में बेटे की नौकरी लगाने के एवज में अलग-अलग तारीख में 12 लाख रुपए दे दिए.