नैनीताल: भीमताल में नौकुचियाताल के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार 4 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको स्थानीय लोगों की मदद से भीमताल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक गंभीर घायल को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सभी लोग हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बता दें कि हरियाणा से नैनीताल घूमने आए पर्यटक देर शाम भीमताल और नौकुचियाताल जा रहे थे. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में सभी घायल गंभीर रूप से घायल हो गए.