उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किया रेस्क्यू - पर्यटकों की कार खाई में गिरी

हरियाणा से नैनीताल घूमने आये चार पर्यटकों की कार देर रात बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पर्यटकों की कार 100 फीट गहरी खाई में गिरी

By

Published : Aug 13, 2019, 8:01 AM IST

नैनीताल: भीमताल में नौकुचियाताल के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार 4 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको स्थानीय लोगों की मदद से भीमताल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक गंभीर घायल को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सभी लोग हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

बता दें कि हरियाणा से नैनीताल घूमने आए पर्यटक देर शाम भीमताल और नौकुचियाताल जा रहे थे. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में सभी घायल गंभीर रूप से घायल हो गए.

पर्यटकों की कार 100 फीट गहरी खाई में गिरी

पढ़ें- दून अस्पताल में डेंटल यूनिट डेमो रूम की सिलिंग गिरी, मची अफरा-तफरी

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. एक पर्यटक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें, सभी पर्यटक हरियाणा के बताए जा रहे हैं, जो छुट्टी मनाने के लिए नैनीताल आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details