उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैस चूल्हे में लगी आग ने लिया विकराल रूप, पति-पत्नी सहित चार लोग झुलसे - Moteshwar Mahadev Temple

काशीपुर में एक घर में गैस चूल्हे में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. हादसे में पति-पत्नी समेत 4 लोग झुलस गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, स्थानीयों की मदद से आग पर काबू पाया.

Four scorched in fire
पति-पत्नी सहित 4 झुलसे

By

Published : Nov 17, 2021, 9:47 PM IST

काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में एक घर में आग लगने से पति-पत्नी समेत चार लोग झुलस गए. 108 एंबुलेंस की मदद से सभी झुलसे लोगों को राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.

दरअसल मोटेश्वर महादेव मंदिर (Moteshwar Mahadev Temple) के पास डिफेंस कॉलोनी में राजेंद्र के घर में अचानक गैस चूल्हे में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ें:डोईवालाः पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, 8 हजार चूजे जिंदा जले

घटना में राजेंद्र (38 वर्षीय) उसकी पत्नी सीता (19 वर्षीय) के अलावा उसके दो भाई धर्मेंद्र (23 वर्षीय) और गोविंद (18 वर्षीय) आग बुझाने के दौरान झुलस गए. सभी को 108 की मदद से एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details