उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गाड़ी पार्किंग के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, चार घायल

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र गौलाजाली अंतर्गत गाड़ी पार्किंग करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Dispute
Dispute

By

Published : Sep 15, 2021, 9:57 AM IST

Updated : Sep 15, 2021, 10:03 AM IST

हल्द्वानी:बनभूलपुरा थाना क्षेत्र गौलाजाली अंतर्गत गाड़ी पार्किंग करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया और सभी घायलों को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों का इलाज चल रहा है. पूरे मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि, हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र गौलाजाली अंतर्गत गाड़ी पार्किंग करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले शुरू हो गए. दरअसल, तस्दुक हुसैन उर्फ नन्हें चौधरी निवासी गौजाजाली का भांजा अली मुस्ताफ उर्फ भूरा घर के नीचे कार को पार्क कर रहा था. तभी पीछे से बाइक पर आ रहे सानिब ने उसकी कार में टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. लाठी-डंडे चलने में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें:अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ने सीएम धामी की घोषणाओं की समीक्षा

बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि मारपीट के मामले में जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 15, 2021, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details