हल्द्वानी: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज करा रहे चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी कोरोना संक्रमित थे.
सुशीला तिवारी अस्पताल में चार लोगों की मौत, कोरोना पॉजिटिव थे सभी - haldwani corona news
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. साथ ही ये सभी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.
अस्पताल के एमएस डॉक्टर अरुण जोशी ने बताया कि मंगलवार को पिछड़ा वर्ग निवासी 65 साल की बुजुर्ग और 70 साल की बागेश्वर की एक महिला की मौत हुई है. साथ ही हल्द्वानी के चकलुवा निवासी 60 साल के एक वृद्ध की मौत हुई है. साथ ही कुसुमखेड़ा निवासी एक 85 साल के संक्रमित मरीज ने भी दम तोड़ा है. उन्होंने कहा कि ये मरीज कोरोना के साथ ही कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.
यह भी पढ़ें-सुविधाओं से लैस हुआ रुड़की सिविल अस्पताल, मरीजों को मिलेगी राहत
उन्होंने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में वर्तमान में करीब 150 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिसमें करीब 50 मरीज गंभीर स्थिति में हैं. अधिक ठंड होने के चलते मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. ठंड के चलते निमोनिया सहित कई गंभीर मरीज भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है.