नैनीताल: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आज नैनीताल पुलिस लाइन में नाई समेत 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया. वहीं, जिन लोगों में आज कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है.
कोरोना की पुष्टि होते ही हेयर ड्रेसर के पूरे परिवार के साथ संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया. साथ ही नाई ने जिन लोगों के बाल काटे थे, उन सभी लोगों की हिस्ट्री निकालकर क्वारंटाइन किया जा रहा है.
कोरोना पीड़ित नाई ने बताया कि वह नैनीताल के अलावा हल्द्वानी में भी कई पुलिसकर्मियों के बाल काटने गया था, जिस वजह से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, खबर ये भी आ रही है कि नाई ने नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के भी बाल काटे थे. हालांकि, इस पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.