उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: नाई समेत 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप - पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला नैनीताल पुलिस लाइन का है. जहां नाई समेत चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

nainital
नाई समेत 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि

By

Published : Jul 15, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 8:12 PM IST

नैनीताल: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आज नैनीताल पुलिस लाइन में नाई समेत 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिस महकमे में हड़ंकप मच गया. वहीं, जिन लोगों में आज कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है.

कोरोना की पुष्टि होते ही हेयर ड्रेसर के पूरे परिवार के साथ संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया. साथ ही नाई ने जिन लोगों के बाल काटे थे, उन सभी लोगों की हिस्ट्री निकालकर क्वारंटाइन किया जा रहा है.

पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप.

कोरोना पीड़ित नाई ने बताया कि वह नैनीताल के अलावा हल्द्वानी में भी कई पुलिसकर्मियों के बाल काटने गया था, जिस वजह से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, खबर ये भी आ रही है कि नाई ने नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के भी बाल काटे थे. हालांकि, इस पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़े:कालाढूंगी: विकासखंड कोटाबाग में मिले पांच कोरोना संक्रमित

बीडी पांडे अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर केएस धामी ने बताया कि नैनीताल में कई लोगों में बुखार की शिकायत पर रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाए गए थे, जिसमें से इन 4 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन सभी लोगों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

वहीं, जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उन सभी के परिवारों को भी तल्लीताल और मल्लीताल के क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती कर दिया गया है. साथ ही इन लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. वहीं, नैनीताल में तीन अन्य लोगों में भी कोरोनावायरस की पुष्टि की है जो इन दिनों दिल्ली से वापस अपने घर नैनीताल लौटे थे.

Last Updated : Jul 15, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details