उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धारदार हथियार से हमला कर महिला की आंत निकाली बाहर, साथ ही तीन अन्य घायल - Ramnagar Crime News

घटना में एक महिला का पेट फट गया और आंतें बाहर निकल आईं. बताया जा रहा है कि घटना में एक ही परिवार के तीन लोग और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Ramnagar
धारदार हथियार से हमला कर महिला की आंत बाहर निकाली

By

Published : Jan 12, 2021, 8:49 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 12:47 PM IST

रामनगर:बीती देर रात रामनगर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अनिल अग्रवाल के बगीचे में काम करने वाले माली परिवार पर, दूसरे माली परिवार के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि खूनी संघर्ष तक पहुंच गया. घटना में एक महिला का पेट फट गया और आंतें बाहर निकल आईं. बताया जा रहा है कि घटना में एक ही परिवार के तीन लोग और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

धारदार हथियार से हमला कर महिला की आंत निकाली बाहर

गौर हो कि रामनगर में बीते देर रात रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक परिवार ने दूसरे परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में एक महिला का पेट फट गया और आंतें बाहर निकल आईं. बताया जा रहा है कि घटना में एक ही परिवार के तीन लोग और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रामनगर सयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए ले गई,जिसमें महिला की हालत गंभीर होने पर उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं घायल जस्सू ने बताया कि दूसरे माली का परिवार हमारे बगीचे में आया. तभी गुस्से में उसने मुझे, मेरे बेटे के सिर पर वार कर घायल कर दिया.

पढ़ें-कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

जस्सू ने बताया कि उसके बाद उनकी पत्नी रामवती के पेट में धारदार हमले से वार कर पेट फाड़ दिया. वहीं घटना में एक अन्य संजय पुत्र मदन भी घायल हो गया. उन्होंने का कि घटना को अंजाम देने वाले चार से पांच लोग थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि बीते देर रात दो परिवार में विवाद की घटना की सूचना मिली थी. घटना में जस्सू की पत्नी के पेट में वार किया गया है. जबकि घटना में जस्सू,कलुआ पुत्र जस्सू एवं संजय पुत्र मदन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये सभी पिरूमदारा नया गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 12, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details