उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: ग्लैंडर्स बीमारी से चार घोड़ों की मौत, पशुपालन विभाग में हड़कंप - horse glanders disease

भीमताल ब्लॉक में लाइलाज ग्लैंडर्स बीमारी से 4 घोड़ों की मौत के बाद पशुपालन विभाग हरकत में आ गया है. विभाग भीमताल ब्लॉक के सभी घोड़ों और खच्चरों में ग्लैंडर्स बीमारी की जांच के लिए उनके ब्लड सैंपल की जांच करवा रहा है.

Haldwani
ग्लैंडर्स बीमारी से घोड़ों की मौत

By

Published : Mar 11, 2020, 9:11 PM IST

हल्द्वानी: भीमताल ब्लॉक में ग्लैंडर्स बीमारी से घोड़ों की मौत के बाद से पशुपालन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पशुपालन विभाग हल्द्वानी ब्लॉक के सभी घोड़ों और खच्चरों में ग्लैंडर्स बीमारी की जांच के लिए उनका स्वास्थ्य परीक्षण करा रहा है. भीमताल ब्लॉक में लाइलाज ग्लैंडर्स बीमारी से 4 घोड़ों की मौत के बाद पशुपालन विभाग हरकत में आ गया है. वहीं, घोड़ों में इस बीमारी कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पशुपालन विभाग अब जिले के सभी घोड़ो और खच्चरों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रहा है.

ग्लैंडर्स बीमारी से घोड़ों की मौत

पढ़े: खटीमा: घायल हाथी मिलने से वन विभाग में हड़कंप, इलाज की तैयारी

वहीं, पशु चिकित्सक हल्द्वानी एचसी जोशी के मुताबिक विभाग अब इन सभी पशुओं का ब्लड सैंपल लेकर हिसार लैब भेजेगा. जहां इनके खून की जांच होगी. एचसी जोशी के मुताबिक फिलहाल अभी तक हल्द्वानी ब्लॉक के किसी घोड़ों में इस तरह के लक्षण नहीं पाए गए हैं. लेकिन संदिग्ध घोड़ों और खच्चरों की जांच करायी जाएगी. जिसकी वजह से यह बिमारी अन्य घोड़ों में ना फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details