हल्द्वानी:शहर में महिलाओं से लगातार चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं (chain snatching cases) के बाद पुलिस ने गिरोह के चार महिला सदस्यों सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार
(four female members including minor arrested) किया है. पकड़े गए गिरोह के सदस्य सभी बाजारों और ऑटो में बैठकर जा रही महिलाओं के साथ षड्यंत्र के तहत चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रही थीं. इस पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उत्तर प्रदेश गोरखपुर की रहने वाली गिरोह के चार महिलाओं सहित एक किशोरी को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (SSP Nainital Pankaj Bhatt) ने बताया कि शहर में ऑटो में बैठकर जा रही महिलाओं के साथ धोखे से चेन स्नेचिंग की घटनाएं कि कई मामले सामने आए थे. जिसके बाद पूरे मामले में मुखानी पुलिस ने दो टीमें गठित कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चेन स्नेचिंग करने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है जबकि, एक किशोरी को हिरासत में लिया है.