हल्द्वानी: 4 दिन पहले घर से लापता युवती निकाह कर थाने पहुंच गई. हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से युवती 8 मार्च को घर से अचानक लापता हो गई थी. आज पड़ोस में रहने वाले अपने आशिक के साथ निकाह कर थाने पहुंच गई. युवती ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है. उसने मुस्लिम रीति-रिवाज से अपने आशिक के साथ निकाह कर लिया है.
पुलिस ने प्रेमी जोड़े के थाने पहुंचने की सूचना दोनों के परिजनों को दी. इसके बाद दोनों परिवार प्रेमी जोड़े को समझाते रहे. लेकिन प्रेमी जोड़ा अपनी जिद पर अड़ा रहा. इस दौरान थाने में काफी देर तक भीड़ जुटी रही. जिसके बाद युवती अपने आशिक के साथ उसके घर चली गई.
बताया जा रहा है कि वनभूलपुरा थाना क्षेत्र की लाइन नंबर 8 की रहने वाली एक युवती 8 मार्च को घर से लापता हो गई थी. युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस युवती को ढूंढ रही थी.