उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपियों की धरपकड़ जारी, मोनाड यूनिवर्सिटी के प्रबंधक समेत 4 गिरफ्तार - चार पदाधिकारी गिरफ्तार

छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी से एसआईटी पूछताछ कर रही है.

चार पदाधिकारी गिरफ्तार.

By

Published : Nov 15, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 9:55 PM IST

हल्द्वानी: बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे घोटाले में संलिप्त लोगों के चेहरों से नकाब उतरता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को मोनाड यूनिवर्सिटी के प्रबंधक सहित चार पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की जांच में यूनिवर्सिटी के चारों पदाधिकारी इस घोटाले में लिप्त पाए गए थे.

चार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी.

बता दें कि, छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में 26 सितंबर 2019 को भीमताल थाना में मोनाड यूनिवर्सिटी और उसके प्रबंधकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. जांच में पाया गया कि 28 छात्रों के नाम पर खाता खोलकर स्कॉलरशिप हड़पी गई थी. आरोपी छात्रों को दाखिला दिलाने का झांसा देकर उनसे उनके शैक्षणिक दस्तावेज ले लेते थे. इसके बाद इन दस्तावेजों का अवैध रूप से इस्तेमाल कर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भरे जाते थे, वहीं बाद में छात्रवृत्ति की रकम हड़प ली जाती थी.

अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में शुक्रवार को चार पदाधिकारियों अशोक जैन, रमेश अग्रवाल, आनंद प्रकाश और अनिल कपूर को गिरफ्तार किया है. एसआईटी द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 15, 2019, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details