कालाढुंगी विधानसभा के लोगों को पानी की परेशानी से मिलेगा छुटकारा नैनीताल:आज कालाढुंगी विधानसभा के चकलुआ के ग्रामीण क्षेत्र में 4 करोड़ 16 लाख की पेयजल योजना का विधायक बंशीधर भगत ने शिलान्यास किया है. इस पेयजल योजना से पांच गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालाढुंगी विधानसभा के विधायक बंशीधर भगत ग्रामीणों को 15 सालों तक पानी की नहीं होगी दिक्कत:विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत सरकार की हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाना प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 22 से 23 किलोमीटर क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाई जाएंगी. जिसमें 4 इंच, 3 इंच और 2 इंच की पाइपलाइन शामिल रहेगी. उन्होंने कहा कि इससे 557 परिवार लाभान्वित होंगे. साथ ही इन परिवारों को आने वाले 15 सालों तक पानी की कोई दिक्कत नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें:मंत्री धन सिंह रावत ने किया पर्यटन सर्किट का शिलान्यास, इस बार सात दिवसीय होगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का जताया आभार:विधायक ने कहा कि ये सारे काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक कार्य हैं. इन योजनाओं पर काम शुरू हो गया है. छः माह के भीतर लोगों को गांव में पीने का पानी मिल जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हज़ारों करोड़ रुपये उत्तराखंड के विकास के लिए हमे मिला है. वहीं, इससे पहले मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में पर्यटन सर्किट का शिलान्यास किया था. इस मौके पर उन्होंने गंगा दर्शन बैंड में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने की घोषणा की
ये भी पढ़ें:CDS अनिल चौहान के गांव गवाणा में विकास कार्यों का शिलान्यास, धन सिंह रावत ने दी ये सौगात