रामनगर: हर साल बारिश में मुसीबत बनने वाला धनगढ़ी एवं पनौत नाले पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाले हाईवे पर धनगढ़ी और पनौत नाले पर बनने वाले पुल का एनएच विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बालिराम ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. धनगढ़ी नाले पर 150 मीटर लंबा पुल बनेगा, जिसकी लागत 7 करोड़ 65 लाख रुपए आएगी. जबकि पनोद नाले पर 90 मीटर लंबा पुल बनना प्रस्तिवित है. जिसकी लागत 6 करोड़ 34 लाख आंकी गई है.
इन पुलों का निर्माण राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से संभव हो पाया है. कुमाऊं और गढ़वाल के प्रवेश द्वार में पड़ने वाले धनगढ़ी और पनौत नाला पिछले कई दशकों से कुमाऊं और गढ़वाल के लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ था. इसके साथ ही दोनों नाले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जानवरों के लिए नुकसानदायक थे.