उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद अनिल बलूनी का प्रयास, धनगढ़ी एवं पनौत नाले पर पुल निर्माण का शिलान्यास

सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से धनगढ़ी एवं पनौत नाले पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है.

Ramnagar News
धनगढ़ी एवं पनौत नाले पर पुल का शिलान्यास

By

Published : Nov 8, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 5:14 PM IST

रामनगर: हर साल बारिश में मुसीबत बनने वाला धनगढ़ी एवं पनौत नाले पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाले हाईवे पर धनगढ़ी और पनौत नाले पर बनने वाले पुल का एनएच विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बालिराम ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. धनगढ़ी नाले पर 150 मीटर लंबा पुल बनेगा, जिसकी लागत 7 करोड़ 65 लाख रुपए आएगी. जबकि पनोद नाले पर 90 मीटर लंबा पुल बनना प्रस्तिवित है. जिसकी लागत 6 करोड़ 34 लाख आंकी गई है.

इन पुलों का निर्माण राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से संभव हो पाया है. कुमाऊं और गढ़वाल के प्रवेश द्वार में पड़ने वाले धनगढ़ी और पनौत नाला पिछले कई दशकों से कुमाऊं और गढ़वाल के लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ था. इसके साथ ही दोनों नाले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जानवरों के लिए नुकसानदायक थे.

धनगढ़ी एवं पनौत नाले पर पुल निर्माण का शिलान्यास.

ये भी पढ़ें:राज्य स्थापना दिवस: विकास के रास्ते पर बढ़ा पहाड़, प्रदेश में बिछा सड़कों का जाल

बता दें पिछले साल भी इस नाले में बहने से एक ही परिवार के तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रतिनिधि मदन जोशी ने कहा कि पिछले 5 सालों में लगभग 2 दर्जन से ज्यादा लोगों ने इस नाले में बहने से जान गंवाई है. इस पुल के बनने से कुमाऊं-गढ़वाल के लोगों ने राहत की सांस ली है. कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर के मुताबिक दोनों पुल का निर्माण कार्य 18 माह में पूरा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 8, 2020, 5:14 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details