रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व घूमने आने वाले पर्यटकों को जल्द ही यहां वन्यजीवों दीदार के अलावा लेजर लाइट एंड साउंड सिस्टम का आनंद मिलेगा. कॉर्बेट पार्क प्रशासन अक्षरधाम मंदिर की तर्ज की कॉर्बेट में लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाने जा रहा है. छह करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट का देरशाम पार्ट की बिजरानी गेट पर विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी में शिलान्यास किया.
बता दें कि अब जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटक पार्क के बिजरानी गेट पर लाइट एंड साउंड सिस्टम का लुफ्त उठा पाएंगे. साथ ही ये लाइट एंड साउंड सिस्टम देश का पहला ऐसा सिस्टम है, जिसमें लेजर लाइटों की मदद से वन्यजीवों की आकृति बनाई जाएगी. साथ ही साउंड सिस्टम वन्यजीवों की आवाज भी निकालेगा. जिसके पर्यटकों को जंगली जानवरों का वास्तविकता में अनुभव मिल सकेगा.