नैनीताल: करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र बाबा नीम करौली महाराज के दरबार में आज भक्तों का तांता लगा है. यहां शुरू हुए मेले में दो लाख से अधिक भक्तों के आने की संभावना है. कैंची धाम के स्थापना दिवस से एक दिन पहले ही भक्त धाम पहुंचने लगे थे. कैंची धाम पहुंचे भक्तों की भीड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भक्त मंदिर के बाहर सड़क के किनारे बैठ कर सुबह का इंतजार कर रहे थे. जिससे सुबह होते ही वे बाबा नीम करौली महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकें. बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने देश और दुनिया से पहुंचे भक्त नैनीताल अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चटाई पर बैठकर बाबा का ध्यान लगा रहे थे.
बाबा नीम करौली महाराज के प्रति बढ़ती भक्तों की आस्था को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. धाम के स्थापना दिवस के मौके पर किसी प्रकार का खलल ना पड़े इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. कैंची धाम के प्रबंधक विनोद जोशी जी महाराज ने बताया महोत्सव को लेकर एक महीने से तैयारियां की जा रही हैं. भक्तों के लिए 15 जून को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा. भंडारे का आकर्षण मालपुए के प्रसाद निर्माण में राजस्थान के करीब 60 से अधिक लोगों को लगाया गया है. इसके अलावा बाबा के भक्त अपने अपने स्तर पर धाम आने वाले भक्तों की सेवा करेंगे. मालपुए के अलावा भक्तों के लिए विशेष आलू का प्रसाद बनाया जा रहा है. जिससे बनाने में करीब 100 से अधिक भक्त लगे हुए हैं. कैंची धाम में भक्तों की भीड़ को देखते हुए यातायात पूरी तरह से डाइवर्ट किया गया है.