उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती - बच्ची सिंह रावत ऋषिकेश एम्स में भर्ती

पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत के फेफड़ों में काफी दिनों से दिक्कत चल रही थी. उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो रहा था. इसी वजह से उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है.

बच्ची सिंह रावत
बच्ची सिंह रावत

By

Published : Apr 17, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 6:37 PM IST

हल्द्वानी: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत की शनिवार को ज्यादा तबीयत बिगड़ गई है. वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. ज्यादा हालत बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए हल्द्वानी एफटीआई से ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है.

बची सिंह रावत की तबीयत बिगड़ी.

पढ़ें- बंशीधर भगत ने स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्थाओं की अधिकारियों से ली जानकारी

जानकारी के मुताबिक उनके फेफड़ों में दिक्कत है. जिस कारण ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो रहा है. उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर किया है. एयर एंबुलेंस में उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी गए हैं. उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बची सिंह रावत पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजेपयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे.

Last Updated : Apr 17, 2021, 6:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details