रामनगर:ग्राम छोई निवासी 24 वर्षीय छात्र नेता गौरव फर्त्याल ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. परिजनों ने गौरव को कमरे के अंदर देखा तो तुरंत ही संयुक्त चिकित्सालय लाये. डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी. गौरव की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि गौरव वर्ष 2016 में रामनगर महाविद्यालय का एनएसयूआई का छात्र संघ अध्यक्ष रह चुका था. गौरव के निधन की सूचना पर अस्पताल में छात्र नेताओं का जमावड़ा लग गया.