हल्द्वानी:बिन्दुखत्ता गांव के एक पूर्व सैनिक ने युवाओं में दिलों में देश के प्रति प्रेम भाव को बढ़ावा देने के लिए एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. जिसमें वे युवाओं की टीम के साथ यूट्यूब वीडियो के माध्यम से लोगों को सेना के प्रति सम्मान और कैसे सेना का जवान हर परिस्थितियों में देश की रक्षा करता है यह दिखाया गया है. इस वीडियो में पूर्व सैनिक ने कंपनी कमांडेंट की भूमिका भी निभाई है. यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो की लॉन्चिंग लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने किया.
बता दें कि, पूर्व सैनिक पूरन चंद्र लोहनी असम राइफल में सूबेदार के पद से रिटायरमेंट हुए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं में सेना के प्रति जोश भरना युवा सेना के जवान किन परिस्थितियों में सीमा पर दुश्मन से लोहा लेते हुए अपनी जिंदगी को देश के लिए समर्पित करता है दिखाया गया है. यूट्यूब स्टार पीयूष लोहानी के साथ मिलकर "मेरा देश" नाम के यूट्यूब वीडियो बनाया है. जिसमें उत्तराखंड के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सेना से जोड़ा जाए और सेना के जवान विपरीत परिस्थितियों में किस तरह से बॉर्डर पर देश सेवा के लिए अपने प्राणों को नहीं छोड़ देते हैं. वीडियो में स्थानीय युवकों ने सेना के जवान की भूमिका निभाई है.