उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व फौजी ने अपने सेना के अनुभवों को किया साझा, यूट्यूब चैनल किया लॉन्च - Former soldier Puran Chandra Lohani

बिन्दुखत्ता गांव के एक पूर्व सैनिक पूरन चंद्र लोहनी ने युवाओं में दिलों में देश के प्रति प्रेम भाव को बढ़ावा देने के लिए एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया.

youtube channel launch
यूट्यूब चैनल लॉन्च

By

Published : Aug 14, 2021, 11:04 AM IST

हल्द्वानी:बिन्दुखत्ता गांव के एक पूर्व सैनिक ने युवाओं में दिलों में देश के प्रति प्रेम भाव को बढ़ावा देने के लिए एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. जिसमें वे युवाओं की टीम के साथ यूट्यूब वीडियो के माध्यम से लोगों को सेना के प्रति सम्मान और कैसे सेना का जवान हर परिस्थितियों में देश की रक्षा करता है यह दिखाया गया है. इस वीडियो में पूर्व सैनिक ने कंपनी कमांडेंट की भूमिका भी निभाई है. यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो की लॉन्चिंग लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने किया.


बता दें कि, पूर्व सैनिक पूरन चंद्र लोहनी असम राइफल में सूबेदार के पद से रिटायरमेंट हुए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं में सेना के प्रति जोश भरना युवा सेना के जवान किन परिस्थितियों में सीमा पर दुश्मन से लोहा लेते हुए अपनी जिंदगी को देश के लिए समर्पित करता है दिखाया गया है. यूट्यूब स्टार पीयूष लोहानी के साथ मिलकर "मेरा देश" नाम के यूट्यूब वीडियो बनाया है. जिसमें उत्तराखंड के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सेना से जोड़ा जाए और सेना के जवान विपरीत परिस्थितियों में किस तरह से बॉर्डर पर देश सेवा के लिए अपने प्राणों को नहीं छोड़ देते हैं. वीडियो में स्थानीय युवकों ने सेना के जवान की भूमिका निभाई है.

पूर्व फौजी ने अपने सेना के अनुभवों को किया साझा.

पढ़ें:चीन सीमा पर तिरंगा फहराएंगे BRO के जवान, रक्षा मंत्री ने वर्चुअल झंडी दिखाकर किया रवाना

उन्होंने कहा कि इस वीडियो को बनाने का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य राज्य है और यहां पर हर परिवार से लोग सेना में जुड़े हुए हैं. ऐसे में उत्तराखंड के युवा ज्यादा से ज्यादा और सेना में जुड़ें. इसके साथ ही सेना के प्रति युवाओं में रुझान बढ़े, इसके लिए उन्होंने इस ओर कदम बढ़ाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details