नैनीताल: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का नाम बदल दिया गया है. अब पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का नाम अटल बिहारी वाजपेयी कर दिया गया है. कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति केएस राणा ने बताया कि विभाग का नाम बदलने के लिए दो महीने पहले ही विचार कर लिया गया था लेकिन अटल जी की पहली पुण्यतिथि पर विभाग का नाम बदला गया है.
प्रोफेसर केएस राणा ने कहा कि आने वाले समय में वह उत्तराखंड के कई अन्य महानुभाव के नाम पर कॉलेज के विभागों और छात्रावासों का नाम बदलने का काम करेंगे, ताकि छात्र छात्राओं को उत्तराखंड की महान विभूतियों के बारे में पता चल सके और वह उनके जीवन को अपने जीवन में जानने की कोशिश करें सके.