उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टर से पूर्व MLA की फोटो गायब, प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई

सल्ट उपचुनाव में गंगा पंचोली के पोस्टर के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत की फोटो गायब होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सफाई दी है.

Salt Assembly by-election
Salt Assembly by-election

By

Published : Apr 8, 2021, 9:28 PM IST

रामनगर: सल्ट उपचुनाव में गंगा पंचोली के पोस्टर के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत की फोटो गायब होने पर कांग्रेस के अंदर ही बवाल होता दिख रहा है. रामनगर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस पर सफाई दी है. प्रीतम ने कहा है कि रणजीत सिंह रावत कांग्रेस के मजबूत स्तंभ है. उन्होंने इसको महज एक भूल करार दिया है.

प्रीतम सिंह ने कहा है कि कई बार भूलवश बहुत सारी बातें रह जाती हैं. उन्होंने कहा पोस्टर में फोटो नहीं होने का मतलब यह नहीं कि वो हमारे साथ नहीं है. रणजीत सिंह रावत कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े हैं.

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष के रामनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रंजीत सिंह रावत के सम्मिलित ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज वे अपने जरूरी काम से बाहर गए हुए हैं. इस वजह से यहां नहीं आ पाए. उन्होंने कहा कि गंगा पंचोली और रणजीत सिंह रावत के बीच में अगर कुछ दूरियां है तो बैठकर संगठन के माध्यम से दूर कर दी जाएंगी.

पढ़ें- महाकुंभ 2021: हरिद्वार में 20% तक बढ़ी पेयजल खपत, जल संस्थान कैसे करेगा पूर्ति?

बता दें, सल्ट में कांग्रेस के स्तंभ कहे जाने वाले रणजीत सिंह रावत और उनके पुत्र ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के प्रचार कार्यक्रम में से भी गायब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details