हल्द्वानी:लालकुआं से बीजेपी के पूर्व विधायक नवीन दुम्का (Former BJP MLA Naveen Dumka) सेंचुरी पेपर मिल (Century Paper Mill) में काम कर रहे ठेका कर्मियों और स्थानीय लोगों को फैक्ट्री में 70% रोजगार की मांग को लेकर चल रहे धरने का समर्थन देते हुए एक दिवसीय दिवसीय धरने पर बैठे हैं. पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने आंदोलनकारी श्रमिकों की मांग को न्यायोचित करार देते हुए मिल प्रबंधक को भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द इन श्रमिकों की मांग नहीं मानी गई तो श्रमिकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे.
पूर्व विधायक नवीन दुम्का (Former BJP MLA Naveen Dumka) ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल (Century Paper Mill) प्रबंधन तानाशाही रवैया अपनाते हुए मिल में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को निकालने का काम कर रही है. यहां तक कि पिछले कई सालों से काम कर रहे लोगों को अभी तक अस्थाई नियुक्ति भी नहीं दी गई. जबकि, फैक्ट्री में 70% स्थानीय लोगों की रोजगार देने की भी बात कही गई थी लेकिन इन लोगों को रोजगार भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में मिल प्रबंधक श्रमिकों के साथ उत्पीड़न कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.