हल्द्वानीःअक्सर पहाड़ के युवा सेना हो या पुलिस या फिर अन्य भर्तियां प्रशिक्षण के अभाव में मात खा जाते हैं, लेकिन इन युवाओं को अब निराश होने की जरूरत नहीं हैं. जी हां, हल्द्वानी में उत्तराखंड के पूर्व आईपीएस अधिकारी पहाड़ के युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें निखारने में जुटे हैं. जहां न केवल युवक बल्कि युवतियां भी अपना दमखम दिखा रही हैं. ऐसे में युवाओं का पुलिस में भर्ती होने का सपना भी साकार हो रहा है.
दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व आईपीएस अधिकारी जीएस मर्तोलिया पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवक-युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रशिक्षण के दौरान युवक-युवतियां मैदान में खूब अपना पसीना बहा रहे हैं. जो आने वाले दिनों में उन्हें पुलिस भर्ती की तैयारी में काफी मदद करेगी.
हल्द्वानी में कड़ी धूप में युवक-युवतियां पुलिस की कठिन प्रशिक्षण ले रहे हैं. जिसमें लंबी कूद, दौड़, पुशअप, बेसबॉल के जरिए युवा अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं. प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले अधिकतर युवा उत्तराखंड के सीमांत इलाके मुनस्यारी, धारचूला और बागेश्वर इलाके से आते हैं.