हल्द्वानी:हीरा नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 में पूर्व पार्षद के बेटे पर सफाई कर्मचारी के ऊपर रिवाल्वर तान कर जाने से मारने की धमकी का आरोप लगा है. सफाई कर्मचारी ने इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. हालांकि, पुलिस ने अभीतक मामला दर्ज नहीं किया है.
नगर निगम हल्द्वानी में कार्यरत सफाई कर्मचारी प्रशांत ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को वार्ड नंबर-18 में सफाई कर रहा था. तभी पूर्व पार्षद का बेटा उससे सफाई को लेकर झगड़ा करने लगा. उसने प्रशांत से कहा कि तुम वर्तमान पार्षद के कहने के अनुसार सफाई का काम कर रहे हो. जिसके बाद उसने रिवाल्कर निकालकर उसके सीने पर तान दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी.