हल्द्वानी: उत्तराखंड वासियों के वन अधिकारों को लेकर मुखर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने रविवार को हल्द्वानी में एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र वासियों को उनके हक हकूक से वंचित करना, उनके साथ अन्याय है. लिहाजा, उनके हितों को ध्यान में रखते हुए सरकारों को जंगलों के कानूनों में उनके लिए संशोधन करना आवश्यक है. ताकि वो भी अपना जीवन सरलता और सहजता से जी सके.
किशोर उपाध्याय ने कहा कि 2006 वन अधिकार कानून राज्य में लागू किया जानी चाहिए. वन अधिकार लागू नहीं होने के चलते यहां के लोगों का यह दुर्दशा हो रही है. यहां के लोगों का बिजली और पानी पर उनका अधिकार हैं. इसीलिए उन्होंने नि:शुल्क बिजली-पानी मिलना चाहिए. सरकार ने जंगल में लकड़ियां काटने पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि यहां के लोगों को नि:शुल्क गैस उपलब्ध कराएं. यहां के लोगों को सरकार रोजगार उपलब्ध कराएं. क्योंकि, यहां के पर्यावरण, पानी और ऑक्सीजन का फायदा अन्य लोग उठा रहे हैं.