रामनगर:पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) के आज रामनगर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की और कहा कि उत्तराखंड के विकास को लेकर प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता से कार्य कर रही है. वहीं, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सलाहकार के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में फंसे होने के सवाल पर कहा कि यह आरोप लगाने वाले कौन हैं, उत्तराखंड के सभी लोग जानते हैं. ऐसे में उत्तराखंड इस तरह की ब्लैकमेलिंग की पॉलिटिक्स नहीं चलनी चाहिए.
बता दें कि गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत रामनगर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया. इस दौरान रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि आज सरकार प्रदेश के विकास को लेकर पूरी तरह पारदर्शिता से काम कर रही है.