उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम एनडी तिवारी की पत्नी और बेटे रोहित दौलिया ग्राम पहुंचे किया मतदान, बोले- कांग्रेस का हाथ होगा मजबूत - हल्द्वानी न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी की पत्नी उज्ज्वला तिवारी और उनके पुत्र रोहित शेखर तिवारी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पूर्व सीएम एनडी तिवारी की पत्नी और बेटे ने वोट डाला

By

Published : Apr 11, 2019, 6:23 PM IST


हल्द्वानीः उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी की पत्नी उज्ज्वला तिवारी और उनके पुत्र रोहित शेखर तिवारी अपने मताधिकार का प्रयोग करने दिल्ली से नैनीताल जिले के दौलिया ग्राम सभा पहुंचे. जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

स्वर्गीय तिवारी की पत्नी उज्ज्वला तिवारी और उनके पुत्र रोहित शेखर तिवारी सुबह दिल्ली से रवाना हुए और दोपहर बाद नैनीताल जिले के दौलिया ग्राम सभा पहुंचे. यहां उन्होंने दौलिया के प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया. उन्होंने इस लोकतंत्र के पर्व में लोगों से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने की अपील की.

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी की पत्नी उज्ज्वला तिवारी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इस दौरान रोहित शेखर तिवारी ने कहा कि नैनीताल जिला उनके पिता स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी की जन्मभूमि और कर्मभूमि है. उनको यहां से ज्यादा लगाव है, इसलिए मतदान करने यहां पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा सांसद बलूनी ने किया मतदान, बीजेपी की जीत के लिए दिखे आश्वस्त

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने और उनके प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए मतदान करने यहां आये हैं. इस दौरान स्वर्गीय तिवारी की पत्नी ने कहा कि एनडी तिवारी की राजनीतिक विरासत को अगर रोहित शेखर तिवारी संभालते हैं तो वह उनके साथ हैं और उनका पूरा सहयोग करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details