उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: 20 अक्टूबर को हरदा की ककड़ी-रायता पार्टी, सोशल मीडिया पर दिया लोगों को निमंत्रण

पूर्व सीएम हरीश रावत 20 अक्टूबर को हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड स्थित संकल्प बैंकट हॉल में शाम 3 बजे ककड़ी और रायता पार्टी देंगे. इसके लिए उन्होंने फेसबुक, टि्वटर और व्हाट्सएप से लोगों को आमंत्रित किया है.

20 अक्टूबर को 'हरदा' देंगे ककड़ी-रायता की पार्टी.

By

Published : Oct 13, 2019, 11:08 PM IST

हल्द्वानी: पहाड़ी व्यंजनों और उत्पादों की पार्टी देने के शौकीन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 20 अक्टूबर को हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड स्थित संकल्प बैंकट हॉल में ककड़ी और रायता की पार्टी देने वाले हैं. ये कार्यक्रम शाम के 3 बजे आयोजित किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से लोगों को ककड़ी रायता पार्टी के लिए आमंत्रण दिया है. वहीं, इससे पहले देहरादून में भी पूर्व सीएम ककड़ी रायता की पार्टी दे चुके हैं.

20 अक्टूबर को हरदा देंगे ककड़ी-रायता की पार्टी.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहाड़ी उत्पादकों के साथ-साथ पहाड़ी व्यंजनों के पार्टी देने के लिए हमेशा से चर्चाओं में रहते हैं. हरीश रावत कुछ दिन पहले ही देहरादून में ककड़ी रायता पार्टी देकर सुर्खियों में रहे. वहीं, बीजेपी ने उनके ककड़ी रायता पार्टी पर जमकर मजाक भी उड़ाया. पूर्व सीएम 20 अक्टूबर की पार्टी के लिए फेसबुक, टि्वटर और व्हाट्सएप से लोगों को आमंत्रित किया है. बता दें कि पहले ये पार्टी 21 अक्टूबर को होनी थी. लेकिन, उस दिन पंचायत चुनाव की मतगणना होने के चलते अब ये पार्टी 20 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ें:त्योहारी सीजन के चलते ऑटो सेक्टर में उछाल की उम्मीद, ग्राहकों के लिए कई ऑफर

बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जमकर प्रचार-प्रसार करते हैं. इसके साथ ही वो इस तरह की कई पार्टियां दिल्ली और देहरादून में भी आयोजित कर चुके हैं. उत्तराखंड में ककड़ी के रायते का जायका पूरे उत्तराखंड में मशहूर है. यहां के लोगों का पसंदीदा और स्वादिष्ट जायका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details