नैनीताल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को नैनीताल और रामगढ़ समेत आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से सरकार की संवेदनशीलता शून्य है. जिस समय उत्तराखंड में आपदा आई थी उस समय सरकार के मंत्री हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वे करने का इंतजार कर रहे थे.
हरीश रावत ने नैनीताल के बलियानाला क्षेत्र में हुए भूस्खलन की वजह से प्रभावित हरिनगर क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की और दर्द जाना. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को मदद देने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. सरकार को नैनीताल जिले समेत प्रदेश के सभी प्रभावित क्षेत्रों को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करना चाहिए था, लेकिन सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया.
पढ़ें-नारायणबगड़ के आपदाग्रस्त डुंग्री गांव पहुंचे CM धामी, गले लगकर पीड़ितों को दी सांत्वना, सौंपा चेक
हरीश रावत ने कहा कि अगर राज्य सरकार 10 दिन के भीतर आपदाग्रस्त क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य नहीं करती है तो कांग्रेस प्रदेश भर में एक दिन का उपवास रखेगी और उसके बाद प्रदर्शन करेगी.