हल्द्वानी:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता करते हुए नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर केंद्र सरकार को जमकर कोसा. इसके साथ ही उत्तराखंड में भवन निर्माण एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड में 400 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस सरकार ने बड़ी ही मेहनत से गरीब व मजदूरों के रजिस्ट्रेशन कराए थे और त्रिवेंद्र सरकार में गरीबों के हक में डाका है.
पूर्व सीएस हरीश रावत ने सीएम से इस घोटाले की सीबीआई, न्यायिक या फिर एसआईटी जांच कराए जाने की मांग की है, जिससे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सके. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस लगातार इस मामले को जनता के सामने लाती रहेगी.
गौर हो, बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं. हाल ही में उन को अध्यक्ष पद से हटाया गया है, जिसके बाद कर्मकार कल्याण बोर्ड में एक के बाद एक कई कार्रवाई हुई हैं. अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसमें बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.