उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम की व्यवस्थाओं पर हरीश रावत का तंज, बोले- PM मोदी के लिए बना रखे हैं स्पेशल ध्यान केंद्र - चारधाम की व्यवस्थाओं पर हरीश रावत का तंज

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. लिहाजा, पूर्व सीएम हरीश रावत ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर तंज भरे लहजे में कहा कि हमने पीएम मोदी के लिए स्पेशल ध्यान केंद्र बना रखे हैं. ऐसे में उन्हें यहां आना चाहिए. साथ ही कहा वो अभी यात्रा की व्यवस्थाएं परखेंगे फिर सवाल उठाएंगे.

Harish Rawat statement on Chardham Yatra
हरीश रावत का तंज

By

Published : May 6, 2022, 4:13 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. गंगोत्री-यमुनोत्री के बाद आज केदारनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. केदारनाथ धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सवाल भी उठा रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चारधाम यात्रा (Chardham Yatra in Uttarakhand) को लेकर कहा कि वह अभी किसी प्रकार का सवाल नहीं उठाना चाहते हैं, लेकिन पिछले सालों की अपेक्षा सरकार को व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी होंगी. पिछले साल चारधाम यात्रा में अव्यवस्था देखने को मिली थी. लिहाजा, इस बार वह उम्मीद करते हैं कि सरकार व्यवस्था करेगी, नहीं तो वह फिर से मुखर होंगे.

चारधाम की व्यवस्थाओं पर हरीश रावत ने कसा तंज..

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा: खुल गए केदारनाथ के कपाट, PM मोदी के नाम की हुई पहली पूजा

अभी कुछ बोलूंगा तो जाएगा गलत संदेशःपूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने कहा कि अभी शुरुआत में एकदम उनकी ओर से कुछ भी कहना देश में चारधाम यात्रा के प्रति गलत संदेश जाएगा. लिहाजा, हम सरकार की व्यवस्थाओं को परखेंगे और उसके बाद अगर व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुई, फिर सवाल उठाएंगे.

पीएम मोदी को ध्यान लगाने आना चाहिएःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली पूजा पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी को यहां आना चाहिए, उनके लिए तो सरकार ने स्पेशल ध्यान केंद्र बनाए हैं. लिहाजा, उनको यहां पर आकर ध्यान लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति समेत प्रधानमंत्री को केदारनाथ आने का न्योता दिया है तो उन्हें भी यहां आकर ध्यान लगाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा: शनिवार को होगी भैरवनाथ की पूजा, फिर शुरू होगी केदारनाथ की आरती

गौर हो कि आज प्रसिद्ध चारधाम में शुमार केदारनाथ धाम के कपाट (Kedarnath Dham Kapat Open) विधि विधान के साथ सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर खोल दिए गए. करीब 20 हजार श्रद्धालु कड़ाके की ठंड में श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने. इस मौके पर जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धाम में मौजूद रहे तो वहीं, पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details