उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजेश शुक्ला के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, कहा- BJP में नहीं शालीनता और इंसानियत - हरीश रावत का पलटवार

विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीते दिन बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा था. जिस पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने पलटवार किया है.

former cm harish rawat
former cm harish rawat

By

Published : Feb 7, 2022, 8:22 AM IST

Updated : Feb 7, 2022, 9:58 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में इस चुनावी दौर में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. बीते दिन बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा था. जिस पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों में शिष्टाचार, मर्यादा नहीं है.

हरीश रावत ने कहा कि राजेश शुक्ला के इस बयान को वे किच्छा की जनता के ऊपर छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में शालीनता और इंसानियत नहीं है. ऐसे में इंसानों का तर्पण तो होता है, लेकिन भाजपा का कभी तर्पण नहीं हो रहा है. भाजपा के लोगों में शिष्टाचार, मर्यादा नहीं है.

हरीश रावत का पलटवार.

बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लालकुआं विधानसभा सीट से मैदान में हैं और बीजेपी उन पर हमला करने का एक मौका भी नहीं छोड़ रही है. किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने हरीश रावत पर जमकर जुबानी हमला बोला था. उन्होंने कहा कि किच्छा में उनका इंतकाल हुआ था अब उनकी आत्मा भटक कर लालकुआं में आ गई है. यहां पर उनके आत्मा का तारण होने वाला है.

पढ़ें:किच्छा में हरीश रावत का हुआ था इंतकाल, लालकुआं में आत्मा का होगा तारण: राजेश शुक्ला

हरीश रावत ने कहा कि वह कुमाऊं में कई जगह पर चुनाव प्रचार करके लौटे हैं. जहां लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों में कांग्रेस के प्रति उत्साह है और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार में आ रही है.

वहीं, दूसरी ओर हरीश रावत के पुत्र और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद रावत ने अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वे अपने समर्थकों के साथ जगह-जगह घूमकर चुनाव प्रचार कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान आनंद रावत भारतीय जनता पार्टी के नाकामियों को गिनाते दिख रहे हैं.

पढ़ें:कर्णप्रयाग: तीन गांवों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा किया बुलंद

आनंद रावत ने कहा कि हरीश रावत को लेकर पूरे लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. सभी को पता है कि वह विधायक बनकर मुख्यमंत्री भी बनेंगे. ऐसे में लालकुआं की जनता हरीश रावत को मुख्यमंत्री के तौर पर देख रही है.

Last Updated : Feb 7, 2022, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details