हल्द्वानीःसुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) के 700 से अधिक कर्मचारी बीते 47 दिनों से बुद्ध पार्क में स्थायी नियुक्ति और समान कार्य समान वेतन की मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज कर्मचारियों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आने पर मांगों को पूरा किया जाएगा. इस पर कर्मचारियों ने दो टूक कहा कि आपके कार्यकाल में मांगें उठाई गई थीं, लेकिन हुआ कुछ नहीं.
सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारियों ने हरीश रावत से कहा कि आपकी सरकार रहते हुए कर्मचारियों ने अपनी मांगों को रखा था, लेकिन उन मांगों को आपने नहीं माना. इस पर हरीश रावत ने कहा कि उस समय परिस्थितियां नहीं थी, जिसके चलते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी तो कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःकैबिनेट के फैसले से नाखुश उपनल कर्मी सड़क पर उतरे, कहा- सरकार ने दिया धोखा
हरीश रावत ने कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए कहा कि उनके हड़ताल पर चले जाने से सुशीला तिवारी अस्पताल के काम प्रभावित हुए हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए था कि इन कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर देना चाहिए. इस दौरान हरीश रावत ने हड़ताली कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आते ही हड़ताली कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा.