हल्द्वानी:लालकुआं पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कर्मकार कल्याण बोर्ड में गड़बड़ी का मामला उठाया. पूर्व सीएम ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की ताकि भाजपा का असली चेहरा लोगों के सामने आ सके.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के हल्दुचौड़ स्थित आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान त्रिवेंद्र सरकार को घोटालेबाज सरकार करार देते हुए हरदा ने कहा कि कर्मकार कल्याण बोर्ड में चार सौ करोड़ का घोटाला सामने आया है, जिसमें राज्य सरकार की आंतरिक जांच में बात सामने आ रही है कि खरीद-फरोख्त में अनियमितता या गड़बड़ी हुई है.
यह भी पढ़ें-देहरादून में DPS की शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव, स्कूल बंद करने के आदेश
उन्होंने कहा कि यह गरीबों का पैसा है, श्रमिकों के मन में आशंका है कि उनके पैसे का दुरुपयोग हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में बोर्ड में पंजीकरण का काम शुरू हुआ था. उनके समय दो लाख लोग पंजीकृत हुए थे, जिसमें श्रमिकों को स्वास्थ, बच्चों की पढ़ाई, शौचालय निर्माण आदि के लिए राशि मिलती है. उनकी सरकार बोर्ड में ढाई सौ करोड़ छोड़कर गई थी. हरीश रावत ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीधे-सीधे घोटालेबाज बताया.
फ्री बिजली-पानी पर सफाई