हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. बीते रोज रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत पर भ्रष्टाचार और घोटाले को लेकर तीखा हमला बोला था. जिस पर आज हरीश रावत ने पलटवार किया है. उन्होंने सीधे चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. जहां हरीश रावत आज लालकुआं क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान किया. साथ ही डोर टू डोर जाकर जनता से समर्थन मांगा. इसके बाद हरीश रावत लालकुआं में मीडिया से मुखातिब हुए. जहां हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में उत्तराखंड विकास के मामले में पीछे चला गया है.
उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए लालकुआं क्षेत्र के लिए कई काम किए. जहां उन्होंने बिंदुखत्ता को नगरपालिका भी बनाया था, लेकिन बाद में जनता के दबाव में नगर पालिका भंग करना पड़ा. ऐसे में आप बिंदुखत्ता को राजस्व या फिर नगरपालिका बनाए जाने पर जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा. यहां की जनता को जो उचित लगेगा, वो निर्णय लिया जाएगा.