उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अमित शाह के आरोपों पर बोले हरीश रावत, 'केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं' - हरीश रावत का बीजेपी को चैलेंज

रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरीश रावत पर भ्रष्टाचार, घोटाले और स्टिंग समेत कई आरोपों की बौछार लगाई थी. जिस पर हरीश रावत का कहना है कि अगर केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं. आरोप सही पाए जाने पर वो राजनीति छोड़ देंगे.

harish rawat counter attack on amit shah
हरीश रावत का अमित शाह पर बयान

By

Published : Jan 29, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 4:26 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. बीते रोज रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत पर भ्रष्टाचार और घोटाले को लेकर तीखा हमला बोला था. जिस पर आज हरीश रावत ने पलटवार किया है. उन्होंने सीधे चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर केंद्र सरकार में दम है तो जांच करके दिखाएं.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. जहां हरीश रावत आज लालकुआं क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान किया. साथ ही डोर टू डोर जाकर जनता से समर्थन मांगा. इसके बाद हरीश रावत लालकुआं में मीडिया से मुखातिब हुए. जहां हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में उत्तराखंड विकास के मामले में पीछे चला गया है.

हरीश रावत का अमित शाह को चैलेंज.

उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए लालकुआं क्षेत्र के लिए कई काम किए. जहां उन्होंने बिंदुखत्ता को नगरपालिका भी बनाया था, लेकिन बाद में जनता के दबाव में नगर पालिका भंग करना पड़ा. ऐसे में आप बिंदुखत्ता को राजस्व या फिर नगरपालिका बनाए जाने पर जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा. यहां की जनता को जो उचित लगेगा, वो निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः...तो मोदी VS हरीश रावत पर होगा आगामी चुनाव!, अमित शाह ने यूं पलट दी बाजी

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तराखंडियत बचाने को प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की भूमिका सदा अहम रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से भ्रष्टाचार, घोटाले और स्टिंग के आरोप पर बोलते हुए कहा कि अमित शाह और केंद्र सरकार में हिम्मत हो तो वो उनकी जांच कराएं. स्टिंग के दौरान उनके साथ धोखा हुआ है. क्योंकि, उनके घर चोरी हुई थी और ऊपर से उन्हें ही चोर कहा गया. ऐसे में बीजेपी सरकार ने जांच क्यों नहीं कराई?

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में 'जलेबी वाला' बने हरीश रावत, लोगों को ऐसे लगाई आवाज

हरीश रावत ने कहा कि उनके सरकार के सत्ता में आने के बाद पुलिस कर्मियों की 4600 ग्रेड पे लागू किया जाएगा. प्रदेश में ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. साथ ही साथ उत्तराखंड के लिए जन कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारने को पहली प्राथमिकता देंगे. साथ ही दोहराया कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. बता दें कि जब भी बीजेपी के बड़े नेता उत्तराखंड आते हैं तो हरीश रावत पर ही निशाना साधते हैं. ऐसे में साफ है कि बीजेपी का मुकाबला सीधे हरीश रावत से है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details