उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मालधन चौड़ से बीजेपी पर बरसे हरीश रावत, दलित के घर करेंगे रात्रि भोजन और विश्राम - मालधन चौड़ से बीजेपी पर बरसे हरीश रावत

पूर्व सीएम हरीश रावत ने मालधन चौध में जनसभा को संबोधित किया. हरीश रावत ने कहा कि जनता वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है. प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं से प्रदेश का युवा परेशान है. वहीं, आज रात मालधन चौड़ में हरीश रावत दलित के घर रात्रि भोजन व विश्राम करेंगे.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Dec 3, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 9:12 PM IST

रामनगरः नैनीताल के मालधन चौड़ में कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है. वहीं, हरीश रावत आज शुक्रवार रात भोजन व विश्राम दलित के घर करेंगे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को ग्राम मालधन चौड़ पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है. जनता 2022 में परिवर्तन चाहकर कांग्रेस को सत्ता सौंपना चाहती है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं से प्रदेश का युवा परेशान है. वहीं, उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ उनके द्वारा लगातार प्रदेश में पदयात्रा निकाली जा रही है. प्रदेश के हर कोने में जाकर जनसभा के माध्यम से वह जनता व कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर रहे हैं.

मालधन चौड़ से बीजेपी पर बरसे हरीश रावत

ये भी पढ़ेंः CM के मुद्दे पर आलाकमान चुप, इधर कुंजवाल और टम्टा का हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर 25 दिसंबर के बाद से कांग्रेस टिकट वितरण पर अपना फोकस करेंगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि टिकट बांटना मेरे हाथ में नहीं है. इसकी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हम टिकट का वितरण कर देंगे. वहीं, आज रात मालधन चौड़ में हरीश रावत दलित के घर रात्रि भोजन व विश्राम करेंगे.

Last Updated : Dec 3, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details