उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में हरीश रावत की चुनावी जनसभा, लोक गायकों से किया पेंशन का वादा - नैनीताल में हरीश रावत

पूर्व सीएम हरीश रावत ने नैनीताल के पहाड़ी पानी क्षेत्र में जनता को संबोधित किया. भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि आज पहाड़ का नौजवान पलायन करने को मजबूर है. अगर 2022 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार द्वारा रिक्त पड़े पदों पर जल्द नियुक्तियां की जाएगी.

nainital
नैनीताल

By

Published : Dec 19, 2021, 9:18 PM IST

नैनीतालःउत्तराखंड विधानसभा 2022 का चुनाव नजदीक आते ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने नैनीताल जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं. इसी क्रम में रविवार को हरीश रावत ने नैनीताल के पहाड़ पानी क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 2022 में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आती है तो पहाड़ी खाद्य, वाद्ययंत्र को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही लोक गायकों को पेंशन भी दी जाएगी.

नैनीताल के पहाड़ पानी क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. भाजपा सरकार रोजगार देने के मामले में फैल रही है. इस कारण आज पहाड़ का नौजवान पलायन करने को मजबूर है. अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार द्वारा रिक्त पड़े पदों पर जल्द नियुक्तियां की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के किसान विजय समारोह में उमड़ा जनसैलाब, एक मंच पर नजर आए दिग्गज

वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता चुनावी मौका आने पर देश के महान विभूतियों और सैनिकों को याद करते हैं और अपना काम पूरा हो जाने के बाद सब को भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा करना भाजपा की नियति बन चुकी है. भाजपा जनता को गुमराह करती आई है. उन्होंने कहा कि भाजपा में रहते हुए उन्हें तनावपूर्ण महसूस हो रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details