नैनीतालःउत्तराखंड विधानसभा 2022 का चुनाव नजदीक आते ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने नैनीताल जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं. इसी क्रम में रविवार को हरीश रावत ने नैनीताल के पहाड़ पानी क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 2022 में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आती है तो पहाड़ी खाद्य, वाद्ययंत्र को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही लोक गायकों को पेंशन भी दी जाएगी.
नैनीताल के पहाड़ पानी क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. भाजपा सरकार रोजगार देने के मामले में फैल रही है. इस कारण आज पहाड़ का नौजवान पलायन करने को मजबूर है. अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार द्वारा रिक्त पड़े पदों पर जल्द नियुक्तियां की जाएगी.