हरीश रावत ने धामी सरकार को लिया आड़े हाथ रामनगर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रामनगर में प्रेसवार्ता की. हरीश रावत ने राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति पैठ पड़ाव में आयोजित होने वाली रामलीला में भी की शिरकत. रावत ने कहा कि रामलीला से बच्चे संस्कारवान बनते हैं.
हरीश रावत बोले- बीजेपी को नगर पालिका चुनाव हारने का डर: रामनगर पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने रानीखेत रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बागेश्वर उपचुनाव के बाद से नगर पालिका के चुनाव टालने में लगी हुई है. लगता है भाजपा को हार का डर सता रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार नगर पालिका के चुनाव लोकसभा चुनाव के बाद कराना चाहती है. हरीश रावत ने समय पर ही चुनाव कराने की मांग की है.
गन्ने का मूल्य 400 रुपए क्विंटल करने की मांग: हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार गन्ने का मूल्य तय नहीं कर पा रही है. उन्होंने गन्ने का मूल्य चार सौ रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के मामले में भाजपा सरकार दिखावा करती है. जबकि कांग्रेस महिलाओं को सम्मान देती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार धान में नमी बताकर दाम कम कर रही है. धान खरीद के मामले में राज्य सरकार की व्यापारियों से साठगांठ हो गई है. सरकार जनता का हित नहीं चाहती है.
हरीश रावत का पांचों राज्यों के चुनाव जीतने का दावा: उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों को हटाना गलत है. यह लोग वर्षों से यहां रह कर काम रहे हैं, जिन्हें अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा जा रहा है. हरीश रावत ने कहा कि पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की बड़ी जीत होगी और भाजपा की हार होगी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी और उत्तराखंड में भी पांचों सीटों पर कांग्रेस के सांसद बनेंगे.
ये भी पढ़ें: रुड़की किसान सम्मान यात्रा: ट्रैक्टर पर सवार हुए हरदा, सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम