रामनगर : रविवार को शिवलालपुर चुंगी के समीप स्थित एक गार्डन में कर्मचारी संगठनों के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठनों के कार्यक्रम में पहुंचने के बाद पता चला कि सरकार कर्मचारियों के लिए क्या कर रही है. सरकार लगातार कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है.
हरीश रावत ने कहा कि राज्य कर्मचारी सरकार के खाते में अपना एक दिन का वेतन देना चाहते हैं. वहीं, सरकार कर्मचारियों से हर माह वेतन देने को कह रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक छलनी लगा दी है, जिसमें स्पष्ट है कि जो बीजेपी को चंदा नहीं देगा, उसे 50 साल बाद नौकरी से हटा दिया जाएगा.