उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर लगाये कई गंभीर आरोप, पर इस आदेश का किया स्वागत - CM Trivendra Singh Rawat

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार को कर्मचारी विरोधी बताते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हरदा ने प्रदेश सरकार द्वारा बैकलॉग भरने के दिए गए आदेश के कदम का भी स्वागत किया है.

former chief minister
पूर्व सीएम हरीश रावत

By

Published : Jul 5, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 10:50 PM IST

रामनगर : रविवार को शिवलालपुर चुंगी के समीप स्थित एक गार्डन में कर्मचारी संगठनों के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठनों के कार्यक्रम में पहुंचने के बाद पता चला कि सरकार कर्मचारियों के लिए क्या कर रही है. सरकार लगातार कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है.

हरीश रावत ने कहा कि राज्य कर्मचारी सरकार के खाते में अपना एक दिन का वेतन देना चाहते हैं. वहीं, सरकार कर्मचारियों से हर माह वेतन देने को कह रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक छलनी लगा दी है, जिसमें स्पष्ट है कि जो बीजेपी को चंदा नहीं देगा, उसे 50 साल बाद नौकरी से हटा दिया जाएगा.

हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर लगाये कई गंभीर आरोप.

पढ़ें- बदरीनाथ धाम में बनेगा यूपी सरकार का गेस्ट हाउस, पर्यटन विभाग ने जमीन का लिया जायजा

उन्होंने कहा कि अक्षम कर्मचारियों पर हमेशा कार्रवाई होती है, लेकिन सरकार द्वारा लगातार कर्मचारी विरोधी कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे कर्मचारी भी परेशान हैं. हरीश रावत ने कहा कि सरकार द्वारा सातवां वेतन आयोग भी ठीक तरीके से नहीं दिया जा रहा है और न ही इसे लागू किया जा रहा है. साथ ही कर्मचारियों के प्रमोशन में भी काफी ढील बरती जा रही है. हरदा ने कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारियों का अप्रत्यक्ष रूप से उत्पीड़न कर रही है, जो प्रदेश के हित में ठीक नहीं है.

Last Updated : Jul 5, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details