उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल को बताया निराशाजनक - uttarakhand news

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर सरकार को बताया फेल बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुराने विकास कार्य भी सरकार पूरे नहीं कर पाई है.

हरिश्चंद्र दुर्गापाल
हरिश्चंद्र दुर्गापाल

By

Published : Mar 18, 2020, 1:21 PM IST

हल्द्वानी: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा है. दुर्गापाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार इन 3 सालों में पूरी तरह से फेल साबित हुई है. कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्य भी आज भी अधूरे पड़े हैं. त्रिवेंद्र सरकार के राज में प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना.
कैबिनेट मंत्री दुर्गापाल ने कहा कि प्रदेश की सड़कें बदहाल हो चुकी है, सड़कों के नाम पर केवल गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन प्रदेश सरकार रोजगार उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित हुई है. ऐसे में त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे में विफल साबित हुई है और सरकार का 3 साल का कार्यकाल निराशाजनक है.

पढ़ें-कब होगा त्रिवेंद्र सरकार का विस्तार, मुख्यमंत्री ने खुद दिया जवाब

दुर्गापाल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बाद तो करती है लेकिन आज प्रदेश किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. आलम ये है कि किसान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है लेकिन कृषि उत्पादन भी घटा है.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अब प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से जवाब मांगेगी. प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से ऊब चुकी है, ऐसे में अब आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पूरे प्रदेश से सफाया निश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details