उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP की जागरूकता रैली पर पूर्व मंत्री दुर्गापाल ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार भटका रही जनता का ध्यान - नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल

पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार एनआरसी और सीएए के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता को असल मुद्दे से भटकाना चाहती है.

haldwani
हरीश चंद्र दुर्गापाल.

By

Published : Jan 4, 2020, 9:14 AM IST

हल्द्वानी: सीएए और एनआरसी पर बीजेपी के जागरूकता अभियान पर पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे विपक्ष की पोल खोल कार्यक्रम पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि बीजेपी अपनी कमियों को छुपाने के लिए इस तरह की कार्यक्रम कर रही है. जिससे जनता का ध्यान भटकाया जा सके और सत्ता में बनी रहे.

कांग्रेस का बीजेपी को लेकर बयान

पढ़ें-सावरकर पर विवाद के बाद सेवादल ने कहा- तथ्यों पर आधारित है दावा, शिवसेना की तीखी प्रतिक्रिया

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार एनआरसी और सीएए के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी है बेरोजगारी चरम सीमा पर है और महंगाई आसमान छू रही है और केंद्र की मोदी सरकार हर मामले में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. ऐसे में देश की जनता को ध्यान को भटकाने के लिए इस तरह के मुद्दे सामने ला रही है. दुर्गापाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इस तरह से जनता को भ्रमित कर सत्ता में बैठी हुई है.

गौरतलब है कि सीएएए को लेकर विपक्ष की पोल खोलने के लिए बीजेपी प्रदेश संगठन जन जागरूकता रैलियां निकाल रही है. इसी कड़ी में बीते रोज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्मोड़ा में कार्यक्रम में शिरकत किया. जबकि 4 जनवरी यानी आज देहरादून में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और 5 जनवरी को हल्द्वानी में एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेंगे. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश विधानसभा में सीएए के समर्थन में हजारों की तादाद में रैली के आयोजन करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details