उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए भावुक, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान - कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी गई है. लालकुआं विधानसभा चुनाव सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है. यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लालकुआं विधानसभा चुनाव सीट पर जीतना आसान नहीं होगा.

Harish Chandra Durgapal
हरिश्चंद्र दुर्गापाल

By

Published : Jan 25, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 7:10 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की जो दूसरी लिस्ट जारी है कि उसने पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. जिन दावदारों का टिकट कटा है, उन्होंने पार्टी से बागवत कर दी है. इसी में एक नाम है लालकुआं विधानसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल का. कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल की जगह संध्या डालाकोटी को टिकट दिया है. कांग्रेस के इस कदम से आहत दुर्गापाल ने भावुक होते हुए निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है.

दरअसर, कांग्रेस ने 24 जनवरी देर रात प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस ने लालकुआं विधानसभा चुनाव सीट से संध्या डालाकोटी को टिकट दिया है, जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल भड़क गए हैं. वहीं कार्यकर्ता भी दुर्गापाल को टिकट देने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर मंगलवार (25 जनवरी) को पूरा दिन हंगामा हुआ. आखिर में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया.

टिकट कटने पर हरीश चंद्र दुर्गापाल हुए भावुक

पढ़ें-फॉर्म में आए हरक, 'हवा में उड़ रहे धामी, तीनों मुख्यमंत्री अनुभवहीन, TSR में हीन भावना'

इस दौरान दुर्गापाल समर्थकों के सामने भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि पैनल में उनका नाम सबसे ऊपर था, उसके बाद भी उनका टिकट काट दिया गया. अपने समर्थकों के बल पर उन्होंने 2012 में निर्दलीय मैदान में उतरकर बीजेपी प्रत्याशी को हराया था. ऐसे में इस बार फिर समर्थक उनको अपना सहयोग और आशीर्वाद देकर चुनाव जिताएंगे.

दुर्गापाल ने कहा कि 2012 में भी कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया था, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस ने उन्हें सपोर्ट किया था. हालांकि इस बार फिर कांग्रेस ने उनके साथ छल किया है. इस बार वह कांग्रेस को अच्छा सबक सिखाएंगे.

डालाकोटी बनाम दुर्गापाल समर्थकों के बीच हंगामा: इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी अपने समर्थकों के साथ हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंची थीं, लेकिन डालाकोटी समर्थक और दुर्गापाल समर्थक आमने-सामने आ गए. जहां दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई. काफी देर तक हंगामा हुआ. ये देखकर संध्या डालाकोटी, दुर्गापाल के आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गईं. दुर्गापाल के समर्थकों ने आवास का गेट बंद कर दिया और संध्या डालाकोटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. काफी देर तक धरने पर बैठने के बाद संध्या डालाकोटी को वापस आना पड़ा.

Last Updated : Jan 25, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details