उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडॉउन पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बोले- गरीब और मजदूरों की व्यवस्था बनाये राज्य सरकार

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि इस महामारी से निपटने के लिए हम सभी को मिलकर सरकार का साथ देना चाहिए. ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि अपने तरफ से जितना मदद सरकार को हम कर सकते हैं जिससे कि सरकार इस महामारी से निपटने के लिए संसाधन की व्यवस्था कर सके.

Haldwani
गोविंद सिंह कुंजवाल

By

Published : Mar 26, 2020, 7:23 PM IST

हल्द्वानी:विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से जहां पूरा विश्व ग्रसित हैं तो वहीं, उत्तराखंड में भी इस महामारी से निपटने के लिए सरकार और सरकारी मशीनरी पूरी तरह से जुटी हुई है. ऐसे में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी 15 लाख रुपये विधायक निधि के साथ एक महीने का अपना वेतन भी दिया है.

कुंजवाल ने भी दिया सहयोग.

वहीं, कुंजवाल ने प्रदेश के विधायकों, मंत्रियों, अधिकारियों, कर्मचारियों से भी अपील की है कि अपने 1 महीने का वेतन या क्षमता के अनुसार सरकार की सहायता करें जिससे कि इस महामारी में सरकार को स्वास्थ्य सेवा में कोई बजट की कमी ना हो सके.

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि इस महामारी से निपटने के लिए हम सभी को मिलकर सरकार का साथ देना चाहिए. ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि अपने तरफ से जितना मदद सरकार को हम कर सकते हैं जिससे कि सरकार इस महामारी से निपटने के लिए संसाधन की व्यवस्था कर सके. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और मजदूर लोगों को उठानी पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि इन गरीबों और मजदूरों को उनके भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे गरीब और मजदूरों को कोई परेशानी ना हो सके.

पढ़े-देहरादून: कल से दुकानों पर नहीं मिलेंगे सामान, होगी होम डिलीवरी

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि लॉकडाउन घोषित होने के दौरान अलग-अलग जगहों में काम करने वाले मजदूरों को वहां से निकलने का समय भी नहीं मिल पाया, ऐसे में उत्तराखंड के बहुत से मजदूर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में फंसे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए प्रदेश सरकार को भी प्रयास करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details