उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंजवाल ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की बधाई, सरकार से जताई ये उम्मीद - पूर्व विधानसभा अध्यक्ष

नववर्ष के मौक पर राज्य के अनेक नेताओं ने प्रदेश की जनता को बधाई दी है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

kunjwal
कुंजवाल

By

Published : Jan 1, 2020, 3:05 PM IST

हल्द्वानीः पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान सोमेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने नव वर्ष 2020 की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. कुंजवाल ने कहा है कि तीन साल पहले प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकार बीजेपी को चुना था, लेकिन बीजेपी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. बीजेपी की सरकार विकास के नाम पर प्रदेश में कुछ भी नहीं कर पाई है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए और प्रदेश में सुख शांति और अमन चैन की कामना की. उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूरी तरह से विफल करार दिया.

लोगों की उम्मीद थी कि बीजेपी सरकार कांग्रेस की सरकार से अच्छा काम करेगी लेकिन वह विकास के नाम पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि सबसे बुरा हाल शिक्षा और स्वास्थ्य का है.

यह भी पढ़ेंः New Year 2020: देहरादून में देर रात तक मना नव वर्ष का जश्न, जमकर थिरके लोग

प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य बदहाली के दौर से गुजर रही है. यही नहीं सबसे बुरी स्थिति पहाड़ की है जहां स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है और लोग पलायन करने को मजबूर हैं. कुंजवाल ने उम्मीद जताई है कि सरकार नए साल में जनता के लिए कुछ नया करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details