हल्द्वानी: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने अल्मोड़ा डीएम पर बुजुर्गों को विटामिन दवा बांटने की इजाजत नहीं देने का आरोप लगाया है. वहीं, गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए वे अपने विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्गों को विटामिन युक्त दवा बांटना चाहते हैं. जिससे बुजुर्गों की इम्युनिटी पावर ठीक रहे और इस संक्रामक से बच सकें.
गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि अल्मोड़ा डीएम से इन विटामिन को बांटने के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन अल्मोड़ा डीएम ने दवा बांटने की इजाजत नहीं दी, जबकि दवा डॉक्टरों की देखरेख में बांटी जाती. इसके लिए उन्होंने बुजुर्गों की लिस्ट भी तैयार कर ली थी.