उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा के समर्थन में उतरे कुंजवाल, कहा- संगठन के कुछ लोगों को हरीश रावत से है दिक्कत - हल्द्वानी न्यूज

कुछ दिन पूर्व हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी. जिसमें उन्होंने सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का इशारा किया है. इस पोस्ट के बाद हरदा अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं को निशाने पर आ गए थे.

kunjwal
पूर्व स्पीकर कुंजवाल

By

Published : Jan 2, 2020, 10:18 PM IST

हल्द्वानी:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के सोशल मीडिया पर सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने और अपनी उपेक्षा को लेकर किए गए पोस्ट के बाद पार्टी में सियासत शुरू हो गई है. हरदा के इस पोस्ट पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संगठन के कुछ बड़े लोगों को हरदा की वजह से दिक्कत हो रही है. वे लोग अक्सर पार्टी कार्यक्रमों में हरदा की अनदेखी करते हैं. यही कारण है कि हरदा को सोशल मीडिया पर इस तरह लिखना पड़ा.

हरदा के समर्थन में पूर्व स्पीकर कुंजवाल.

कुंजवाल ने कहा है कि हरदा उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता है. आज भी उनकी लोकप्रियता वर्तमान मुख्यमंत्री से ज्यादा है. हरदा की उपेक्षा से कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है.

पढ़ें- CAA पर बोले सांसद अजय भट्ट, कहा- देश की चिंता न करें कांग्रेस, पीएम मोदी काफी है

कुंजवाल ने केंद्रीय हाईकमान से आग्रह किया है कि उन्हें हरदा की उपेक्षा का संज्ञान लेना चाहिए. हरदा कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड के लिए भी जरूरी है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी. जिसमें उन्होंने सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का इशारा किया है. इस पोस्ट के बाद हरदा अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं को निशाने पर आ गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details